ये है Samsung Galaxy S25 Edge इसकी लॉन्चिंग 13 मई को हो रही है आइये इसके सभी फीचर्स के बारे में बात करते है और इसकी कीमत के बारे में भी जानेंगे। 

Samsung Galaxy S25 Edge इस फोन की डिस्प्ले की साइज 6.7 इंच, रेजोलुशन 1440 x 3120 पिक्सेल, OLED, Corning Gorilla Glass Ceramic 2 के साथ लांच हुआ है। 

सैमसंग की इस डिवाइस की मैन कैमरा 200 मेगापिक्सेल का और सेकेंडरी कैमरा 12 मेगापिक्सेल का दिया गया है और सेल्फी के लिए भी इसमें 12 मेगापिक्सेल का कैमरा मिलता है। 

इस फोन की दो तरह का वेरिएंट आपको दिखाई देगा 256GB 12GB RAM, और 512GB 12GB RAM जो सैमसंग की बेस्ट परफॉरमेंस और AI फीचर्स के साथ आता है। 

सैमसंग ने इसमें सिर्फ 3900 mAh का बैटरी दिया है ऐसा मीडिया रिपोर्ट का कहना है लेकिन सच क्या है देखते है ये फोन 25W का चार्जिंग सपोर्ट करता है। 

इसकी ऑपरेटिंग सिस्टम Android 15, One UI 7 पर आधारित है और इसमें Qualcomm SM8750-3-AB Snapdragon 8 Elite की फ़ास्ट प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। 

इस डिवाइस को अनलॉकिंग के लिए Under display Fingerprint सेंसर दिया गया है इसे इन कलर्स में Titanium Icyblue, Titanium Silver, Titanium Jetblac लांच किया जा रहा है। 

दोस्तों इस डिवाइस के बारे में और अधिक जानकारी पाना चाहते है तो हमने अपने ब्लॉग में डिटेल्स से बताया है उसमे जाकर देख सकते है।