अभी हम बताएँगे की आप ऑनलाइन अपना PF अकाउंट का KYC कैसे अपडेट कर सकते है इसके बारे में आगे पूरा तरीका बताया गया है। कृपया इसे ध्यान से लिखे।
सबसे पहले आपको epfo के साइट पर जाना है उसके बाद KYC Update पर क्लिक करना है, वहाँ पर UAN नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करे।
लॉगिन करने के बाद manage की ऑप्शन पर क्लिक करना है उसमे KYC का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करे।
KYC करने के लिए आपको PAN कार्ड और बैंक पासबुक होना जरुरी है आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़ा होना चाहिए।
KYC अपडेट करने के बाद आपके pf रजिस्टर्ड कंपनी के तरफ से approve किया जायेगा उसके बाद आपके अकाउंट का एक्सेस आपके हाथो में होगा इसके बाद आप अपना पैसा आसानी से निकल सकते है।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के अनुसार अगर आपने अपना अकाउंट का KYC नहीं किया तो आपका पैसा नहीं निकल पायेगा इसलिए सरकार ने इसे ऑनलाइन आवेदन करने का सुविधा दे दिया है।
अगर आप KYC करना चाहते है तो इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए निचे क्लिक करके आवेदन करे बिलकुल आसानी से।
ऐसे ही काम के खबरों के लिए हमें फॉलो करे और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करे ताकि उनकी भी मदद हो सके।