Vivo V50e
Vivo V50e का ये नया स्मार्टफोन जल्द ही देखने को मिलेगा, मज़बूती का इसकी कोई जवाब नहीं होने वाला है और इसमें मिलने वाला है IP69 की Dust & Water resistance जो आपके फ़ोन को पानी में गिरने से ख़राब होने से बचाएगा। आईये इसके बारे में बिस्तार से जानने का प्रयास करते है।
Highlights
- Vivo V50e में दमदार IP69 Rating दिया गया है, जिससे पानी और धूल से मिलेगा पूरा बचाव होगा।
- इसमें AI की सबसे बेस्ट इंटीग्रेशन मिलता है जिससे आप अपने फोटो को एक टॉप लेवल की एडिटिंग कर सकते है।
- इस फोन की लॉन्चिंग 10 अप्रैल को 12:00 होने वाली है।
Vivo V50e Specifications
Display: इस फोन की डिस्प्ले की साइज 6.77 इंच दिया गया है और यह AMOLED डिस्प्ले है जो 1080×2392(FHD+) रेजोलुशन को सपोर्ट करता है इस फोन में 120 Hz रिफ्रेश रेट दी गयी है इस फोन को Ultra – Slim Quad Curved डिस्प्ले और भी ज्यादा आकर्षक बनाता है।
Battery: अगर आप Vivo V50e लेने का सोच रहे है तो बिलकुल लीजिये लेकिन इसकी बैटरी के बारे में बिलकुल न सोचे क्योकि ये फोन दे रहा है 6500 mAh की धासू बैटरी जो एक बार चार्ज करेंगे तो आपका चिंता ही खंत्म हो जायेगा की आपको दिन में फिर से चार्ज करना भी है। ये फोन आपके लिए जरूर खास साबित होने वाला है इस लिए ये फोन जरूर लेना।
Camera: Vivo V50e में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर दिया गया है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ आता है, जिससे कम रोशनी में भी स्पष्ट फोटो ली जा सकती हैं। इसके अलावा, यह Sony के मल्टीफोकल पोर्ट्रेट्स को सपोर्ट करता है, जो 1x, 1.5x, और 2x ज़ूम के साथ कई तरह के पोर्ट्रेट स्टाइल्स की अनुमति देता है। सेल्फी के लिए, इसमें 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जो बेस्ट क्वालिटी वाली सेल्फी लेने में सक्षम है। अगर आप कैमरा का इस्तेमाल करने के लिए ये सस्ता फोन ले रहे तो और भी अच्छी बात है आपके लिए।
RAM & Processor: वैसे तो Vivo V50e स्मार्टफोन में 8GB RAM के साथ 8GB वर्चुअल RAM का सपोर्ट मिलता है, जिससे कुल 16GB RAM का अनुभव प्राप्त होता है। यह डिवाइस 256GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, हालांकि माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से स्टोरेज नहीं बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट का उपयोग किया गया है, जो 2.5 GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आता है।
No more blurry shots and dropped calls!
— Alden Richards (@aldenrichards02) March 4, 2025
With my vivo V50’s 50MP ZEISS All Main Camera, every moment is crystal clear.
Even with my busy schedule, next-level connectivity features like 360° Omnidirectional Antenna 2.0 and Signal Bridge Technology keep me connected anywhere I go.… pic.twitter.com/aKYpayvXlz
Vivo V50e IP Rating: अगर आप कोई ऐसा काम करते है जहा से आपका फ़ोन हमेशा पानी में गिरते रहते है तो ये फ़ोन आपके लिए है ये डिवाइस आपको देता IP68 & IP69 Dust and Water Resistance6 रेटिंग जिससे अगर आपका फ़ोन पानी के अंदर आधे घंटे के लिए रह भी जायेगा तो कोई भी फर्क नहीं पड़ेगा और नहीं कोई खराबी आएगी। तो आप भी इसे जरूर आजमाए।
Conclusion
अगर आपने इस ब्लॉग को पूरा पढ़ा होगा तो आपको समझ में जरूर आ गया होगा की ये फोन आपको क्यों लेना चाहिए इसमें आपको वो सभी फीचर्स मिलते है जो आप किसी महंगे फ़ोन में देखते है लेकिन वो आपके लिए अफोर्डेबल नहीं होता है। इसलिए वीवो ने आपके लिए बनाया है ये धांसू फोन जो आप आसानी से खरीद सकते है, इस डिवाइस में कैमरा, बैटरी, डिस्प्ले सब ‘ए’ क्वालिटी का मिलता है।
नमस्कार दोस्तों अगर आपको हमारा ब्लॉग अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करना, यह खासकर हमने आपके लिए ही लिखा है लिखने में काफी मेहनत लगती है आप सबको पता है इसलिए अपना प्यार आशीर्वाद जरूर देना इस ब्लॉग को पढ़ने के लिए धन्यवाद !
Also Read:- EPFO KYC Update 2025 – PF KYC ऑनलाइन अपडेट कैसे करें?
बिहार पुलिस में 19,838 पदों पर बंपर भर्ती! जानें योग्यता और आवेदन प्रक्रिया