नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको इस ब्लॉग में बताऊंगा की आप sahara refund के लिए कैसे आवेदन कर सकते है जिससे आपका भी सहारा में फ़सा हुआ पैसा वापस आ सके। इस ब्लॉग में कुछ जरुरी स्टेप है जो आपलोग पूरी ध्यान से पढ़ना और समझना उसके बाद अप्लाई करना इसमें थोड़ी भी गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए नहीं तो एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जायेगा। इसके लिए आपको इस ब्लॉग में दी गयी जानकारी को सही तरह से समझना पड़ेगा। आइये आवेदन की प्रक्रिया जानते है –
Step 1.
सबसे पहले आप किसी भी ब्राउज़र को खोले उसके बाद उसमे Sahara Refund Resubmit सर्च करे, फिर आपको फोटो में दिखाए गए वेबसाइट सबसे ऊपर आ जाएगी आपको उसपर क्लिक करनी है।
Step 2.
जब आप उस साइट पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक पॉप अप आएगा, आप उसे काट दीजिये उसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का डैशबोर्ड खुलेगा इसमें आपको Resubmission Login का ऑप्शन मिलता है इसपर क्लिक करने के बाद आपके सामने CRN नंबर डालने का ऑप्शन आएगा, अब हमलोग CRN Number ढूंढ़ना शिखेंगे।
Step 3.
CRN नंबर ढूंढने के लिए आपको सहारा रिफंड पोर्टल पर आने के बाद Depositor Login पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपके आधार कार्ड का लास्ट 4 अंक डालना होगा और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना बहुत जरुरी है क्योकि यहाँ पर आपका OTP वेरीफाई करना होगा। इतना करने के बाद आप अगले स्टेप पर पहुँच पाएंगे। इसमें सभी फॉर्म को भरने के बाद जब आप सबमिट करेंगे तो आपके सामने CRN नंबर दिखाई देगा और यही नंबर आपके आधार से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भी भेज दिया जायेगा।
Big!
— Karthik Reddy (@bykarthikreddy) July 17, 2023
Over 10 crore depositors of 4 Sahara group’s cooperative societies to get back money.
HM @AmitShah will launch "CRCS-Sahara Refund Portal" tomorrow where depositors can claim & get their money back.
BJP is doing every bit to safeguard the interests of common people. pic.twitter.com/sHNOPapXpb
Step 4.
अब आप Resubmission Login पर क्लिक करेंगे Claim Request Number इस ऑप्शन में आप वही एप्लीकेशन नंबर डाले जो आपने पिछले स्टेप में देखा उसके बाद कॅप्टचा कॉड डाले, उसके बाद वैलिडेट पर क्लिक करे आपके नंबर पर एक OTP आएगा फिर आप इसे सबमिट कर दीजिये। इसके बाद अगला स्टेप आएगा तब आप इसे ध्यानपूर्वक भरे।
इन सभी स्टेप्स को सही तरीके से फॉलो करनी है तब जाकर आप अपना रिफंड के लिए अप्लाई कर सकते है अन्यथा यह किसी भी गलती के कारन रुक भी सकता है। अगर आपको अभी भी समझ में नहीं आया तो मैंने अपने वीडियो का लिंक निचे दे दिया है वह से देख सकते है।
Sahara Refund Portal Click Here
Note:- अगर आपका सहारा में 50 हजार से कम पैसे फसा हुआ है तो वो आसानी से मिल सकता है लेकिन अगर आपने 50 हजार से ज्यादा पैसा जमा किया हुआ है तो इस एप्लीकेशन को भरने के लिए आपका PAN कार्ड भी देना होगा। अगर इससे कम पैसे है तो आप बिना PAN कार्ड का भी आवेदन कर सकते है और पैसा वापस ले सकते है।
निष्कर्ष
दोस्तों मैंने इस ब्लॉग में आपलोगो लिए महत्वपूर्ण जानकारी दिया है जिससे आपलोग वर्षो से फसे पैसे को निकलने का एक प्रयास जरूर कर सकते है। इसमें मैंने step by step जानकारी दिया है जिससे आप लोग आसानी से इस फॉर्म को भर सकते है। मैंने इसमें लगभग पूरी जानकारी दे दिया है जो आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है अगर आपको अभी भी कोई समस्या आ रही है तो आप मुझे कमेंट करके बता सकते है मैं उसे ठीक करने के पूरी कोशिश करूँगा।
दोस्तों अगर आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे जिससे आपके दोस्तों का भी मदद हो सके इस ब्लॉग को पढ़ने के लिए धन्यवाद्।
1 thought on “Sahara Refund आना हुआ शुरू ऐसे करे आवेदन सबमिट।”