प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट में ऑनलाइन नाम कैसे देखें [घर बैठे]

प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 में की इस योजना को शुरू करने के पीछे गरीबों को पक्का मकान दिलाना है| ये योजना गरीब परिवारों के लिए मददगार साबित हो रही है जिनके पास सर ढकने के लिए छत नहीं वो अपना घर नहीं बना सकते| इस योजना से उनको मोदी सरकार की योजना से पक्के मकान बनाये जा रहे है | अब तक देश के बहुत से गरीब परिवार इस योजना का लाभ ले पाए है| कमजोर वर्ग के लोगों के लिए 2.60 लाख रुपये तक का फायदा मिलेगा| अगर आप गॉव में रहते है और इस योजना की जानकारी मिलती है की मोदी सरकार गरीब परिवारों की पक्का मकान दे रही है तो आप अपने मोबाइल फ़ोन कर देख सकते है की आपका प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट में आपका नाम है या नहीं | इसकी पूरी जानकारी में पोस्ट में दूंगा |
किसे मिलेगा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ ऐसे परिवारों को नहीं मिलेगा जिनके पास पहले से पक्का माकन है | प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का उद्देश्य है सभी गरीब परिवारों को पक्का मकान बनवाना जिनके पास कच्चा मकान है | योजना का लाभ ले वाले परिवार में पति-पत्नी और अविवाहित बच्चे आते हैं तभी आपको योजना का लाभ ले सकते है|
EWS, LIG, MIG श्रेणी क्या है
इस योजना के द्वारा जो सरकार मकान के लिए राशि देगी उनको तीन श्रेणी में बाटा गया है जैसे EWS, LIG, MIG
1. EWS श्रेणी में कौन आते है
EWS श्रेणी में उन परिवारों का नाम आता है जो परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है और उनके परिवार की वार्षिक आय तीन लाख रुपये से कम है
2. LIG श्रेणी में कौन आते है
LIG श्रेणी में वो परिवार आते है जिनके पुरे परिवार की वार्षिक आय 3 से 6 लाख सलाना है |
3. MIG श्रेणी में कौन आते है
MIG श्रेणी में 12 से 18 लाख सलाना आय वाले परिवार आते है जिनकी सालाना परिवार की कमाई इतनी है|
आधार कार्ड से प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट में नाम कैसे देखें
अगर आपने पीएम आवास योजना के लिए पहले से ऑनलाइन आवेदन कर रखा है तो आवेदन आवेदन के समय आपसे आधार कार्ड माँगा होगा आप उससे लिस्ट में नाम देख सकते है उसके लिए आपको सबसे पहले प्रधान मंत्री आवास योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://pmaymis.gov.in पर जाना होगा | उसके बाद आपको मेनू में Search Beneficiary पर क्लिक करना है जिसके बाद आप नए पेज पर जाओगे जहाँ आपको Enter Aadhaar No : के सामने अपना आधार नंबर डालना है और SHOW बटन पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमें आपका नाम होगा | ये है आधार कार्ड से लिस्ट में नाम कैसे चेक करें | दूसरा तरीका है आप उससे भी लिस्ट में नाम देख सकते है |
Pingback: Tamil Nadu Unorganised Workers Registration- Govt Sarkari Yojna List