PM Kisan 13th Installment Status 2023 – दोस्तो अब किसानो के लिए खुशखबरी आ चुकी है देश के सभी किसान भाइयो को 13वीं किश्त के रूप में मिलना है उपहार अगर आपके मन मे यह सवाल आ रहा है कि आखिर प्रधानमंत्री किसान योजना की 13वीं किस्त का पैसा किसानो के बैंक खातों मे कब डलेगा।
दोस्तो इस बारे मे जानने के लिए आप सही जगह पर आए हो इस आर्टिकल मे हम PM Kisan Yojana तेरहवी किश्त स्टेटस चेक 2023 इस विषय मे चर्चा करने वाले हैं जिसमे आपको 13th Installment से जुडी पूरी जानकारी मिलेगी।
साथियो आप सभी किसान भाइयो की जानकारी के लिए बता दे कि देश के लगभग सभी राज्यों की राज्य सरकारे अपने अपने प्रदेशों के किसानो एवं सभी जनता के लिये बहोत से प्रकार की नयी नयी योजनाएं चला रही हैं और समय समय पर कई सारी योजनाएं शुरु कर रही हैं।
लेकिन दोस्तो हमारे देश के सभी किसानों के लिए केन्द्र सरकार भी बहोत से प्रकार कि उपयोगी एवं लाभकारी योजनायें चलाती है जिसमे केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली Pradhanmantri Kisan Samman Nidhi Yojana है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के सभी किसानो को सालाना 6 रुपए की मदत दी जाती है जिसका पेसा 2 -2 हजार की 3 किश्तों मे आता है जो साल के हर चार महीने मे एक किश्त दी जाती है।
अभी तक किसानों के Bank Account मे 12 किश्ते भेजी जा चुकी है और अब सभी किसान भाइयों को 13वीं किस्त का इंतजार है। दोस्तो PM Kisan Yojana की अगली क़िस्त का इंतजार करने से पहले आप एक बार इसे जरूर पढ़िए –
PM Kisan 13th Installment Status Check 2023
दोस्तो पीएम किसान योजना की 13वीं किश्त का सभी लाभार्थी किसान इंतजार कर रहे हैं की अब अगली किश्त का हमारे बैंक खाते मे पैसे आएंगे।
लेकिन साथियो 13th Installment का इंतजार करने से पहले इस काम को जरुर कर ले, प्रधानमंत्री किसान योजना का अगली किश्त प्राप्त करने से पहले आपको अपने Status मे एक मैसेज Check करना होगा।
क्योंकि दोस्तो स्टेटस मेसेज चेक करने से आप को यह मालूम चलता है कि आपको 13वी क़िस्त का पेसा मिलेगा या नहीं। यदि आपके Status मे E-KYC पात्रता मे ‘नो’ दिखता है तो इस दौरान आपकी 13वी किश्त के पेसे रुक सकते हैं मतलब की आपको 13th किस्त का पैसा नहीं मिलेगा।
हालांकि आप लोगों के मन मे यह सवाल जरूर आ रहा होगा की आखिर इस ‘नो’ को हटाएं केसे ताकि किश्त के पैसे बैंक खाते मे आ सके. तो उसके लिये आपको अपने नजदीकी कृषि कार्यालय ऑफिस मे जाना होगा।
PM Kisan 13th Installment Date
साथियो अभी तक इसकी कोई तारीख फिक्स नहीं हुई है लेकिन सरकार ने 13th किश्त की घोषणा कर दी है जिसमें सभी किसानो को नयी साल तक किश्त का पैसा मिल सकता है।
दोस्तो आप सभी की जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि इस योजना मे 13वी क़िस्त का लाभ लेने के लिये अगर आपका E-KYC नही है तो सबसे पहले अपना ई-केबाइसी करवा ले।
क्यूँकि अगर आप e-kyc नही करवाते हैं तो आपको 13वी किश्त का पैसा नहीं मिलेगा इसलिए अभी अपना ई-केबाईसी कर ले।
13वीं किश्त का पैसा दिसंबर 2022 लास्ट तक सभी किसान भाइयो के बैंक खातो मे भेज दिया जा सकता है. हालांकि ये कोई फिक्स डेट नही इसमें थोड़ा लेट भी हो सकता है।
लेकिन नयी साल तक सभी किसानों के खातो मे इस पीएम किसान सम्मान योजना की 13वी क़िस्त का पेसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
PM Kisan Samman Nidhi 13वीं किश्त का स्टेटस कैसे चेक करें
दोस्तो आज के समय मे ऐसे बहोत से लोग हैं जिनको अभी तक इस विषय मे कुछ भी मालूम नही है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किश्त का स्टेटस केसे Check किया जाता है।
तो साथियों अब आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नही है इस पॉइंट मे हम इसी बारे मे चर्चा करने जा रहे हैं. नीचे हमने कुछ स्टेप लिखे हैं जिनको फॉलो करके आप आसानी से किस्त का Status Check कर सकते हो।
Step 1 – दोस्तो सबसे पहले तो आप को इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना है, आप इस Website को अपने मोबाइल फोन या फिर Compter किसी मे भी ओपन कर सकते हैं।
Step 2 – जब आप योजना की Official Website के होम पेज पर पहुँच जाते हैं तो उसमे आपको नीचे की ओर थोड़ा स्क्रॉल करना है और Beneficiary Status पर क्लिक करना है।
Step 3 – जैसे ही आप बेनेफिशरी स्टेटस के विकल्प पर click करते हैं तो आप दूसरे पेज में इंटर हो जाते है जिसमे आपको अपना रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और Captcha Code भर के Get Data के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Step 4 – इतना करने के बाद अब आपके सामने पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पूरा डाटा आ जायेगा जिसमे आपको पात्रता, e-kyc एवं लैंड सिडिंग के आगे दी गए मैसेज को Check करना है।
दोस्तो इस तरह से आप Pm Kisan Yojana का Status Check कर सकते हैं जो की बहोत ही आसान एवं सरल प्रिक्रिया है स्टेटस मे आपको किश्त का पूरा विवरण मिल जायेगा जिससे आप यह भी जान सकते हैं कि आपको 13वी किश्त का पैसा मिलेगा या नहीं
इन्हे जरुर पढ़े –
प्रधानमंत्री आवास योजना की पूरी जानकारी जानिए यहां से हिन्दी मे
डॉ. अम्बेडकर की संविधान रचना में भूमिका क्या रही जानिए यहां से
Conclusion
हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको PM Kisan 13th Installment Status Check 2023 की पूरी जानकारी मिल गयी होगी।
अगर फिर भी आपका इस योजना से जुड़ा कोई सवाल या डाउट है तो उसे कमेंट मे जरूर लिखें हम आपके डाउट को दूर करने की कोशिश करेगे और आप को इस टॉपिक से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। धन्यवाद