नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका इस पोस्ट मे जिसमे आज आप जानोगे Life Insurance के बी बारे में, जीवन बीमा क्या होता है और यह कितने प्रकार के होते हैं लाइफ इन्शुरन्स के लाभ एवं जीवन बीमा हमारे लिए क्यों जरुरी है पूरी जानकारी आज के इस आर्टिकल में दी गयी है इसलिए यदि आप लाइफ इन्शुरन्स के बारे में जानना चाहते है तो article को ध्यान से लास्ट तक पढ़िये। (what is life insurance, benefits of life insurance, types of life insurance)

Life Insurance

दोस्तों आज कल की इस संघर्ष एवं भागदौड़ भरी लाइफ में किसी के साथ कब कया हो जाये कुछ भी मालूम नही है, तो ऐसे मे अगर किसी के परिवार में एक ही व्यक्ति कमाने वाला है और उनके साथ आगे चलकर कुछ दुर्घटना या और कुछ हो जाता है तो उस व्यक्ति के पूरे परिवार को बहोत से परेशानियो का समना करना पड सकता है।

तो दोस्तो यदि आप अपने परिवार की परेशानियों एवं आर्थिक परिस्थतियो से बचाना चाहते हैं तो इसके लिये आपको अपना लाइफ इन्शुरन्स करवाना चाहिए जिससे यदि परिवार के कमाने वाले मुखिया को कुछ हो जाता है तो जीवन बीमा के तहत व्यक्ति के परिवार को वित्तीय रुप से आर्थिक सहायता मिल सके।

हालांकि साथियो आज के समय मे ऐसे भी कई बहोत से लोग हैं जिनको अभी तक जीवन बीमा क्या होता है इसके प्रकार एवं लाभ क्या क्या है इस बारे मे कुछ भी मालूम नहीं होता है और वे अपना जीवन बीमा करवाने के लिए तैयार हो जाते हैं।

लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है जीवन बीमा कराने से पहले आपको इसके बारे मे अच्छे से पूरी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए ताकि आगे चलकर आपको किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न आये। तो आइये दोस्तों सबसे पहले जनते हैं आखिर यह जीवन बेमा होता क्या है।

जीवन बीमा क्या है (Life Insurance)

Life Insurance किसी भी व्यक्ति (पॉलिसीधारक) एवं इन्शुरन्स कंपनी के मध्य एक ऐसा अनुबंध होता है जिससे पॉलिसीधारक की यदि किसी दुर्घटना की वजह कुछ हो जाता है तो ऐसे में पॉलिसीधारक को बीमा कंपनी की तरफ से वित्तीय सुरक्षा प्रदान की जाती है।

जब कोई व्यक्ति अपने लिए Life Insurance पॉलिसी किसी भी इन्शुरन्स कंपनी से खरीदता है तो उस व्यक्ति को बीमा कंपनी को एक नियमित रुप से प्रीमियम राशि भुकतान करनी होती है जिसके बदले में बीमा कंपनी यदि पॉलिसीधारक की कही दुर्घटना हो जाती है तो उन्हें कंपनी वित्तीय सहायता के रूप मे निर्धारित धनराशि का भुकतान करती है।

आप सभी की जानकारी के लिए बताना चाहेंगे जीवन बीमा बीमाधारक के लिए वित्तीय सहयता के तहत काम करता है, जो आपके परिवार के सदस्य आपके ऊपर निर्भर है उनको वित्तीय रुप से आर्थिक सहायता प्रदान करती है।

जीवन बीमा के प्रकार (Types of Life Insurance)

वैसे देखा जाये तो वर्तमान समय में जीवन बीमा के कई बहोत से प्रकार है जो बीमाधारकों को अलग अलग प्रकार की बेहतरी सुविधाएं उपलब्ध करता है, इस टॉपिक में हमने Life Insurance के कुछ महत्वपूर्ण प्रकारो के बारे में बताया है जो इस प्रकार हैं –

  • टर्म लाइफ इंश्योरेंस
  • सम्पूर्ण जीवन बीमा
  • परिवर्तनीय जीवन बीमा
  • यूनिवर्सल लाइफ इंश्योरेंस
  • पेंशन या सेवानिवृत्ति बीमा
  • अंतिम व्यय बीमा
  • Indexed Universal Life Insurance

दोस्तो ये 7 महत्वपूर्ण जीवन बीमा है. हालांकि इनके अलावा और भी प्रकार के लाइफ इन्शुरन्स है लेकिन ज्यादातर लोग इन्ही बीमा पॉलिसियों को परचेच करते हैं. आइये अब इनको विस्तार से समझते हैं।

टर्म लाइफ इंश्योरेंस :- Term Life Insurance एक विशिष्ट अवधि के लिये कवरेज प्रदान करता है जो आमतौर पर 10 से 20 या 30 वर्ष तक चलता है जिसमे अगर बीमा समय अवधि के दोरान पॉलिसीधारक की दुर्घटना या कुछ हो जाती है तो इस बीमा कंपनी की तरफ से बीमाधारक के परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। स्थायी जीवन बीमा की तुलना में इस प्रकार का बीमा आम तौर पर अधिक किफायती होता है क्योंकि यह नकद मूल्य जमा नहीं करता है।

संपूर्ण जीवन बीमा :- संपूर्ण जीवन बीमा एक तरह का स्थायी जीवन बीमा होता है जो पॉलिसीधारक के पूरे जीवनकाल के लिये कवरेज प्रदान करता है. यह लाभार्थियों को मृत्यु लाभ प्रदान करता है और इसमें नकद मूल्य घटक भी शामिल होते है जो समय के साथ बढ़ते रहते है, संपूर्ण जीवन बीमा के प्रीमियम आम तौर पर सावधि जीवन बीमा के प्रीमियम से अधिक होते हैं।

परिवर्तनीय जीवन बीमा :- Variable Life Insurance एक प्रकार से सम्पूर्ण जीवन बीमा की तरह स्थायी जीवन बीमा ही होता है जो बीमाधारक को स्टॉक, बॉन्ड एवं Mutual Fund जेसे कई अलग अलग इन्वेस्टमेंट विकल्पों मे नकद मूल्य के हिस्से का Invest करने की अनुमति देता है। निवेश के प्रदर्शन के आधार पर नकद मूल्य और मृत्यु लाभ मे उतार-चढ़ाव होता रहता है। परिवर्तनीय जीवन बीमा मे Investment के जोखिम होते हैं और पॉलिसीधारक का निवेश विकल्पो पर अधिक नियंत्रण होता है।

यूनिवर्सल लाइफ इंश्योरेंस :- Universal Life Insurance स्थायी जीवन बीमा का दूसरा रुप होता है जो मृत्यु लाभ प्रदान करता है लेकिन प्रीमियम भुगतान एवं मृत्यु लाभ राशियों में लचीलापन भी प्रदान करता है. बीमाधारक प्रीमियम भुगतान को समायोजित कर सकता है एवं प्रीमियम को कवर करने के लिये संचित नकद मूल्य का भी इस्तमाल कर सकता है। सार्वभौमिक जीवन बीमा पॉलिसियो मे अक्सर एक Investment घटक होता है जिससे पॉलिसी धारक को नकद मूल्य पर ब्याज अर्जित करने की अनुमति मिलती है।

पेंशन या सेवानिवृत्ति बीमा :- इस तरह के बीमा में पॉलिसीधारक अपने रिटायरमेंट के पश्चात अपनी Life मे आर्थिक रुप से सहायता प्रदान करने मे मददगार होते है ये एक तरह का रिटायरमेंट एवं पेंशन योजना हे जिसके अंतर्गत पॉलिसीधारक को कोई भी जीबन बीमा कवर नही दिया जाता है।

अंतिम व्यय बीमा :- अंतिम व्यय बीमा जिसे दफन बीमा के नाम से भी जाना जाता है. यह एक तरह का जीवन बीमा है जिसे दफन व्यय को कवर करने के लिये बनाया गया है, इसमें आम तोर पर अन्य प्रकार के Life Insurance की तुलना मे कम मृत्यु लाभ प्रदान करता है और अक्सर वरिष्ठ नागरिकों द्वारा अपने प्रियजनो पर वित्तीय बोझ को कम करने के लिये परचेच किया जाता है।

Indexed Universal Life Insurance :- इंडेक्स्ड यूनिवर्सल लाइफ Universal Life Insurance की विशेषताओ को जोड़ती है जिसमे एस एंड पी 500 जेसे विशिष्ट Market Index से जुड़ी निवेश वृद्धि की संभावना होती है लेकिन वहां आम तोर पर न्यूनतम गारंटीशुदा ब्याज दर होती है अनुक्रमित सार्वभौमिक जीवन बीमा प्रीमियम भुगतान एवं लाभ राशियों में लचीलापन प्रदान करता है।

जीवन बीमा पॉलिसी का चयन करते समय अपने वित्तीय लक्ष्यो, बजट एवं कवरेज आवश्यकताओ पर सावधानीपूर्वक विचार करे और ताकि बाद में आपको किसी भी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न करना पड़ सके।

जीवन बीमा के लाभ

दोस्तों जीवन बीमा के कई लाभ है जो बीमाधारको के लिये वित्तीय सुरक्षा प्रदान करते हैं, इस टॉपिक में हमने लाइफ इन्शुरन्स के कुछ महत्वपूर्ण लाभों के बारे मे बताया है जो इस प्रकार हैं –

  • प्रियजनो के लिए वित्तीय सुरक्षा
  • निवेश
  • लोन भुकतान की सुविधा
  • व्यापार निरंतरता
  • कम उम्र मे खरीदे और ज्यादा बचाएं
  • लक्ष्यों को पूरा करने मे सहायता
  • टैक्स मे लाभ
  • अनुपूरक सेवानिवृत्ति बचत

इन्हे जरुर पढ़े –

HDFC Life Insurance के लाभ, प्लान, प्रकार पूरी जानकारी

What is Commercial Auto Insurance

Insurance के बारे मे ज्यादा जानने के लिए क्लिक करे

Earn Money Online ऑनलाइन पैसे कमाने के 10 बेस्ट तरीके जाने

जीवन बीमा क्यों जरुरी है

जीवन बीमा आपके जीवन से संबंधित हैं और वित्तीय जोखिम के लिये वित्तीय रुप से सुरक्षा एवं सहायता प्रदान करता है जो नामांकन या गंभीर दस्तावेज़ी करण जेसे दुर्घटना, मृत्यु, विकलांगता एवं सेवानिवृत्ति इत्यादि प्रकार के लाइफ इन्शुरन्स पॉलिसी प्रदान करता है जिससे हमारे जीवन में होने वाली किसी भी दुर्घटना मे जीवन बीमा के तहत बीमा कंपनी वित्तीय रुप से निर्धारित राशि प्रदान करती है।

दोस्तो बीमा हम सब के लिए बहुत जरुरी है क्योंकि आज कल के इस भागदौड़ भरी लाइफ मे हमारे साथ कब क्या हो जाये कुछ नहीं कह सकते हैं, खासतौर पर जीवन बीमा उन लोगो के लिए सबसे ज्यादा जरुरी है जो अपने घर मे अकेले कमाने वाले हैं उनका पूरा परिवार एक ही व्यक्ति के ऊपर निर्भर है।

Life Insurance आपके एवं आपकी फैमिली के लिये बहोत जरूरी और उपयोगी है इसलिये आपको अपना लाइफ इन्शुरन्स निश्चित रुप से कराना चाहिये ताकि आपके साथ ऐसी किसी भी प्रकार की कोई भी दुर्घटना हो तो आपकी फेमली वित्तीय एवं आर्थिक रुप से सुरक्षित रहे।

Read More – अधिक जानकारी के लिए << Insurance Kya Hai? बीमा आपके लिए क्यों जरुरी है << क्लिक करे

Conclusion

दोस्तों इस लेख में दी गयी Life Insurance Kya Hai और जीवन बीमा कितने प्रकार का होता है इसके क्या लाभ है एवं जीवन बीमा क्यों जरुरी है. यह जानकारी आपको केसी लगी। हम उम्मीद करते हैं आर्टिकल में दी गई जीवन बीमा की जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रही होगी और यदि आपका Life Insurance से जुड़ा कोई सवाल है तो उसके बारे में कमेंट मे जरुर लिखे हम आपके सवाल का जबाब जरुर देंगे।

साथियो अगर इस लेख में दी गयी जानकारी आपके लिए उपयोगी एवं यूजफुल रही हो तो इसे अपने उन सभी जान पहचान वाले दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी Share करिये ताकि वे भी लाइफ इन्शुरन्स के बारे मे जान सके. धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *