हेलो दोस्तो स्वागत है आप का इस आर्टिकल मे जिसमे आज हम बात करने वाले हैं कि Jameen Kiske Name Par Hai Kaise Dekhe जमीन किसके नाम पर है कैसे पता करे आज के इस लेख में आप जानने वाले हो। यदि आप जानना चाहते हैं कि घर बेठे मोबाइल फोन से जमीन का विवरण केसे निकाले तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल होने वाला है आप लास्ट तक ध्यान से पढियेगा।

साथियो आज से कुछ वर्षो पहले जब हमे अपनी या किसी और की जमीन से जुडी इन्फॉर्मेशन प्राप्त करनी होती थी तो उसके लिए हमे सरकारी दफ्तरों मे जाना होता था. लेकिन दोस्तो अब ऐसा बिलकुल भी नहीं है सरकारी लगभग सभी सरकारी काम Online कर दिए है।

जिससे अब कोई भी व्यक्ति अपनी या दूसरे की जमीन का विवरण अपने मोबाइल पर आसानी से प्राप्त कर सकता है। हालांकि आज के समय मे बहुत से ऐसे लोग हैं जिनको जमीन किसके नाम रजिस्टर्ड है पता करने के लिये अपने छेत्र के पटवारी के पास जाते हैं।

लेकिन अब आपको अपने नाम की या किसी और दूसरे व्यक्ति की जमीन की Information प्राप्त करने के लिये पटवारी के पास जाने की जरुरत नही पड़ेगी अब आप अपने Mobile से ही जमीन जायदाद का विवरण देख सकते हैं।

वर्तमान समय मे आप ऑनलाइन किसी भी जमीन की Details निकाल सकते हैं और पता कर सकते हैं वह जमीन किसके न रजिस्टर्ड है, तो अगर आप जानना चाहते हैं कि जमीन किसके नाम पर है कैसे पता करते हैं तो आइए जानते है।

जमीन किसके नाम पर रजिस्टर्ड है ऐसे पता करे

दोस्तो हमारे देश की सरकार ने सभी राज्यों के नागरिको की जमीन से जुडी सम्पूर्ण जानकारी ऑनलाइन कर दिया है, तो हमारे कहने का तात्पर्य यह है की देश के सभी राज्यों के राजस्व विभाग ने भूमि के मालिक की पूरी Information ऑनलाइन कर दी है।

हर राज्य के राजस्व भू विभाग की अलग अलग ऑफिसियल वेबसाइट है जिसे आप अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप कंप्यूटर मे ओपन करके किसी भी जमीन की डिटेल्स चेक कर सकते हैं।

जेसे कि मान लीजिये आप मध्यप्रदेश राज्य के नागरिक है तो आपको अपने Mobile में मध्यप्रदेश राजस्व भू – विभाग की Official Website को ओपन करना है, और यदि आप किसी और दूसरे राज्य के नागरिक है तो आपको उस राज्य की वेबसाइट को ओपन करना है।

तो हमारे कहने का मतलब यह है कि आप जिस राज्य के रहने वाले आपको उस राज्य की भू-लेख ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना होगा। तो आइये अब जानते हैं जमीन किसके नाम पर रजिस्टर्ड है पता करे।

Step 1 – दोस्तो आप जिस भी State (राज्य) के नागरिक है आप सबसे पहले उस राज्य की आधिकारिक वेबसाइट को अपने Mobile मे खोले।

Step 2 – जेसे ही आप अपने मोबाइल फोन मे अपने स्टेट की भूलेख की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन कर लेते हैं तो आपके सामने अपने राज्य का नक्शा आ जायेगा जिसमे सभी जिलो के नाम होंगे। तो अब आपको अपना जिला चुनना है आप जिस जिले हैं नक्शा में उस जिले पर क्लिक करे।

Step 3 – जब आप अपने जिला को सिलेक्ट कर लेटे है तो इसके बाद अब आपके स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जिसमे आप को बंदोबस्त अधिकार अभिलेख (स्कैन) के विकल्प पर click करना है।

Step 4 – दोस्तो जेसे ही आप बंदोबस्त अधिकार अभिलेख (स्कैन) के विकल्प पे क्लिक करते है तो आपके समने एक और नया पेज खुलेगा जिसमें 2 ऑप्शन होंगे।

  • क्या आप अभिलेखो स्केन प्रति लिपि को खोजना चहते है।
  • क्या आप अभिलेखो की स्केन प्रमाणिता प्रतिलिपि प्राप्त करना चहते है।

साथियों आपको इन दो ऑप्शन मे से किसी एक को सिलेक्ट कर लेना है। जेसे ही आप किसी एक ऑप्शन को सिलेक्ट करते हैं तो आपके सामने एक नया टेब ओपन होगा जिसमे कुछ इन्फॉर्मेशन भरनी होती है, तो पूरी Information को सही से भरकर कैप्चा कॉड डालकर नीचे “विवरण देखे” पर click कर देना है।

दोस्तो इस प्रकार से आप आसानी से अपने मोबाइल फ़ोन के मदद से जमीन की पूरी डिटेल्स देख सकते हैं वह जमीन किसके नाम पर रजिस्टर्ड है सब कुछ पता कर सकते हैं।

इन्हे भी पढ़िए –

MP Bhulekh – मध्यप्रदेश खसरा खतौनी नकल, भू नक्शा की पूरी जानकारी जानिए

सरकार दे रहे फ्री मे घर बनाने के लिए प्लॉट – ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन (पूरी जानकारी)

राशन कार्ड के लिये घर बैठे ऑनलाइन तरीके से आवेदन करे और राशन कार्ड में Address चेंज करने की सम्पूर्ण जानकारी जानिए

यदि आप अपने या किसी और के आधार कार्ड को अपडेट करना चाहते हैं तो यहाँ से जाने पूरी जानकारी

Conclusion

साथियो इस लेख मे हमने सिर्फ मध्यप्रदेश राज्य की राजस्व भू विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट से जमीन का विवरण देखने के बारे मे बताया है, ठीक इसी तरह से आप देश के हर राज्य की राजस्व विभाग की अलग अलग Official Website है जहाँ से आप आसानी से जमीन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

यदि आपका जमीन से जुडी इन्फॉर्मेशन केसे प्राप्त करे इस बारे मे कोई सवाल है तो उसे कमेंट मे लिख सकते हैं हम आपके सवाल का जबाब बहोत जल्द देंगे।

दोस्तो अगर इस लेख मे दी गयी जानकारी Jameen Kiske Name Par Hai Kaise Dekhe आपके लिए हेल्पफुल रही हो तो इसे अपने उन सभी जान पहचान के लोगों को भी शेयर करिये जो जमीन किसके नाम पर है कैसे देखे इस बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहता है ताकि वह इस आर्टिकल को पढ़कर आसानी से यह जान सके की Jameen Kiske Name Par Hai उसकी Details केसे देखते हैं। धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *