नमस्कार दोस्तो स्वागत है आप सभी का इस पोस्ट में जिसमे आज हम बात करने जा रहे हैं Ganna Parchi Calendar 2023 के बारे में, जेसा की आप सभी को मालूम होगा हमारे देश की सरकार किसानो एवं गरीबो के लिये समय समय पर नयी नयी योजनाएं जारी करती रहती है।
उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा किसानो के लिये कई लाभदायक योजनाएं शुरू की गयी है जिनमे से एक गन्ना पर्ची कैलेंडर ऑनलाइन 2023 योजना भी है, इस योजना के माध्यम से यूपी राज्य के सभी किसान अपनी गन्ना पर्ची को ऑनलाइन घर बैठे ही देख सकते हैं।
Ganna Parchi Online Calendar 2023 से जुडी सम्पूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है अगर जो भी उम्मीदवार अपनी गन्ना पर्ची ऑनलाइन कैलेंडर के बारे मे पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो उनके लिये यह article काफी हेल्पफुल होने वाला है इसलिए आर्टिकल को ध्यानपूर्वक लास्ट तक पढियेगा।
गन्ना पर्ची कैलेंडर का उद्देश्य
हमारे देश के हर राज्य की सरकार किसानो के लिये बहोत से प्रकार की सुविधाएँ उपलब्ध कराती रहती है जिससे किसानो को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके, इसी को देखते हुए यूपी सरकार ने ganna parchi calendar को देखने के लिये एक Official Website जारी की है।
गन्ना पर्ची कैलेंडर की ऑफिसियल वेबसाइट जारी करने के लिए सरकार का उद्देश्य यह है कि पहले किसानो को अपनी गन्ना पर्ची कैलेंडर को देखने के लिए सरकारी कार्यालयों में जाना होता था जिससे किसानो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था।
लेकिन इस योजना से जुडी किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए अब किसानो को कहीं पर भी जाने की आवश्यकता नहीं है अब सभी किसान भाई अपने मोबाइल, कंप्यूटर के माध्यम से घर बैठे ही गन्ना पर्ची कैलेंडर को देख सकते हैं जिससे अब किसानो को परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। तो आइये जानते है गन्ना पर्ची ऑनलाइन कैलेंडर कैसे देखे।
Ganna Parchi Online Calendar 2023 कैसे देखे
दोस्तो अगर आप घर बेठे अपने गन्ने पर्ची कैलेंडर को ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो इस टॉपिक में हमने इस विषय में स्टेप बाय स्टेप बताया है जिससे आप आसानी के साथ अपने मोबाइल फ़ोन से ऑनलाइन घर बैठकर गन्ना पर्ची कैलेंडर लिस्ट को देख सकते हैं।
स्टेप 1 – सबसे पहले आप को उत्तरप्रदेश चीनी उद्योग एवं गन्ना पर्ची कैलेंडर विकास की Official Website https://caneup.in/ को अपने मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर में ओपन करना है।
स्टेप 2 – जब आप योजना की ऑफिसियल वेबसाइट को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में ओपन कर लेते हैं तो इसके बाद नीचे की तरफ आपको “किसान भाई अपने आकड़े देखने के लिये नीचे नीचे बटन पर क्लिक करे” तो आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है नीचे आप फोटो में भी देख सकते हैं।

स्टेप 3 – अब आपके सामने एक नया टेब ओपन होगा जो कुछ इस प्रकार का होगा।

इसमें आपको डाटा देखने के लिये कैप्चा कोड डाले ऑप्शन के सामने कैप्चा कोड को भरकर View विकल्प पर क्लिक करना है. इसके बाद अब आपको अपना जिला, तहसील, ग्राम पंचायत, गांव एवं कृषक कोड इत्यादि जो भी जानकारी मांगी गयी हो उसे सही से भरकर View बटन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 4 – इतना सब करने के बाद अब एक Notification आएगा तो उसमे आपको OK पर क्लिक कर देना है जिससे आपका गन्ना पर्ची कैलेंडर ID Login हो जाएगा और फिर आपके सामने कुछ इस प्रकार का स्क्रीन देखने को मिलेगा।

इसमें आपको प्री कैलेंडर के विकल्प पर click करना है जिसके बाद आपके सामने गन्ना सर्वेक्षण पर्ची, उद्पादन पर्ची कैलेंडर की Details आ जाएगी। जिससे आप हेक्टैयर उपज एवं गन्ना उत्त्पादन पर्ची इत्यादि पूरा विवरण देख सकते हो।
आवश्यक जानकारी – दोस्तों अगर आपने अभी तक Ganna Parchi Calendar के लिये अपना घोषणा पत्र नही भरा है तो सबसे पहले घोषणा पत्र को भरे क्योंकि इसके बिना आपका सट्टा जारी नहीं किया जा सकता है।
eGANNA CANE UP App डाउनलोड कैसे करे
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में Google Play Store को ओपन करना है।
- अब आपको eGANNA CANE UP लिखकर सर्च करना है।
- सर्च करने के बाद आपके सामने यह App आ जायेगा आप Install बटन पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
- अब आपके mobile में e-Ganna up डाउनलोड हो जायेगा।
दोस्तों आप इस एप्प को योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के भी Download कर सकते हैं।
इन्हे भी पढ़िए –
सुकन्या समृद्धि योजना क्या है? इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता, दस्तावेज पूरी जानकारी जानिए
प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 – 24 की लिस्ट केसे देखे? ऐसे देखे सूची में अपना नाम आया की नहीं
जमीन किसके नाम पर है मोबाइल फोन से सिर्फ 5 मिनिट में पता करे और देखे जमीन का पूरा विवरण
UP कृषक दुर्घटना कल्याण योजना क्या है? जानिए आवेदन प्रिक्रिया, पात्रता, दस्तावेज सम्पूर्ण जानकारी
उत्तरप्रदेश गन्ना पर्ची कैलेंडर के फायदे
* यूपी राज्य के वे सभी किसान भाई घर बैठे online आसानी से अपने गन्ने पर्ची कैलेंडर को देख सकते हैं. इसके लिए अब किसानो को किसी भी सरकारी कार्यालयों मे जाने की कोई आवश्यकता नहीं है।
* यूपी सरकार ने किसान भाइयो को लगभग 50 लाख किसानो को Portel के द्वारा लाभ प्रदान कराने का निर्णय किया है।
* जो भी योजना से जुड़े उम्मीदवार किसान भाई हैं वे सब e-Ganna up Mobile App के माध्यम से Ganna Parchi Calendar Status Check कर सकते हैं।
* उत्तरप्रदेश के वे सभी उम्मीदवार किसान भाई e-केन Portel के जरिये अपना गन्ना नुस्खा से सम्बंधित इन्फॉर्मेशन प्राप्त कर सकते हो।
* यूपी सरकार द्वारा शुरू की गयी गन्ना पर्ची कैलेंडर की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से अब ब्लेकबाजी भी दूर हो जाएगी जिससे जो भी उम्मीदबार किसान है उनको ही योजना का लाभ मिलेगा।
गन्ना पर्ची कैलेंडर 2023 से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल जबाब (FAQs)
सवाल – उत्तरप्रदेश गन्ना पर्ची कैलेंडर क्या है और इसका क्या उदेश्य है?
जबाब – उत्तरप्रदेश गन्ना पर्ची कैलेंडर सरकार द्वारा शुरु कि गयी एक बेहतरीन योजना है जिसका उदेश्य उन सभी उम्मीदवार किसानो को अपनी गन्ना पर्ची कैलेंडर चेक करने के लिए ऑनलाइन ऑफिसियल वेबसाइट जारी करके सुविधा प्रदान कराना है।
सवाल – यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर किस Official Website के माध्यम से Check कर सकते हैं?
जबाब – जो उम्मीदवार किसान है वे सभी Ganna Parchi Calendar स्टेटस Check करने के लिये चीनी उद्योग विभाग एवं गन्ना पर्ची विकास की ऑफिसियल वेबसाइट https://caneup.in/ पर जाकर आसानी से चेक कर सकते है।
सवाल – Uttarpradesh गन्ना पर्ची कैलेंडर के लिये Helpline टोल फ्री Number क्या है?
जबाब – जो उम्मीदवार किसान भाई यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर से जुडी जानकारी के बारे में अधिक जानना चाहते हैं वे योजना के टोल फ्री नंबर 1800-121-3203 सम्पर्क कर सकते है।
Conclusion
दोस्तों हम आशा करते हैं इस आर्टिकल में दी गयी UP Ganna Parchi Calendar की जानकारी आप सभी किसान भाइयो के लिए हेल्पफुल रही होगी और यदि आर्टिकल को पढ़ने के बाद अगर आपका योजना से सम्बंधित कोई सवाल डाउट है तो उसे नीचे कमेंट लिख सकते हैं हम आपके सवाल का जबाब जल्द देंगे।
साथियो यदि इस लेख मे दी गयी जानकारी आपके लिये यूजफुल रही है तो इसको अपने उन सभी जान पहचान वालो एवं रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए ताकि वे भी घर बेठे इस योजना का लाभ ले सके और आसानी से अपने मोबाइल फोन के माध्यम से गन्ना पर्ची कैलेंडर स्टेटस चेक कर सके. धन्यवाद