इस लेख मे आप घर बेठे मोबाइल से ऑनलाइन E-Shram Card Kaise Banaye के बारे मे जानोगे। दोस्तो केंद्र सरकार ने काम करने वाले मजदूरों के श्रमिक कार्ड योजना शुरु की है जिसमें उन सभी पात्र मजदूरो के ई-श्रम कार्ड बनाए जा रहे हैं।
श्रमिक कार्ड योजना के अंतर्गत कुछ मजदूरो ने अपने अपने श्रम कार्ड बना लिये है लेकिन मौजूदा समय मे ऐसे बहोत से मजदूर है जिन्होंने अभी तक अपना ई-श्रम कार्ड नही बनवाया है।
तो इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़कर आप आसानी से अपना E-Shram कार्ड बना सकते हैं, इस लेख मे हमने स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी है।
दोस्तो आप सभी लोगों की जानकारी के लिये बता देते हैं कि अगर आप कहीं ऑनलाइन शॉप पर अपना ई श्रमिक कार्ड बनवाते हैं तो उसके लिए आपको पैसे देने की जरुरत नही है।
सरकार द्वारा ये कार्ड फ्री मे बनाये जा रहे हैं हालांकि जिन लोगों ने पैसे देकर अपना श्रमिक कार्ड बनवाया है उनको इस बारे मे मालूम नही था जिस वजह से उन्हे श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए पेसे खर्च किये हैं।
इसलिये साथियो मेने इस पोस्ट मे फ्री मे ऑनलाइन घर बेठे मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम सी ई श्रमिक कार्ड केसे बनाते हैं इस बारे मे विस्तार से बताया है इसलिए आप सभी इस आर्टिकल को शुरु से लास्ट पढ़े।
E-Shram Card Kaise Banaye
वर्तमान समय मे ऐसे कई बहुत से मजदुर हैं जिनका अभी तक ई श्रम कार्ड नही बना है तो अब आपको चिंता करने की बिलकुल भी आवश्यकता नही है हमने इस पॉइंट मे इस कार्ड को केसे बनाते है Step by Step बताया है।
Step 1 – ऑनलाइन घर बेठे ई श्रम कार्ड बनाने के लिये आप को https://eshram.gov.in/ की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना है।
Step 2 – जेसे ही आप e shram card की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आ जाते हैं तो इसके बाद आपको Register on eshram के विकल्प पर क्लिक करना है।
Step 3 – जब आप रजिस्टर ऑन ई-श्रम के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो आप दूसरे पेज पर आ जाते हैं जिसमे आपको आधार कार्ड से रजिस्टर या लिंक मोबाइल नंबर को डालना है और नीचे कैप्चा कोड सही से भरना है।
फिर इसके बाद नीचे EPFO एवं ESIC वाले ऑप्शन दोनों मे No सिलेक्ट करना है और फिर इसके बाद नीचे Send OTP के बटन पे click करना है।
Step 4 – जेसे ही आप Send OTP पर क्लिक करते हैं तो आपके मोबाइल नंबर पे एक 6 डिजिट का ओटीपी आयेगा तो उस OTP को इंटर करके OK कर देना है।
Step 5 – अब आप दूसरे पेज पर आ जाते है जिसमे आप को अपना 12 अंको आधार कार्ड नंबर डालना है और नीचे पोर्टल की शर्ते अच्छे से पढ़कर बॉक्स मे चैक मार्क का निशान लगाना है और फिर Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Step 6 – दोस्तो जब आप अपना आधार नंबर को डालकर सबमिट पर क्लिक करते हैं तो एक बार फिर से आपके मोबाइल नंबर 6 अंको का ओटीपी आएगा तो उस OTP को दिए गए टेब मे भरना है और Continue पर क्लिक कर देना है।
Step – 7 इतना करने के बाद अब आपके सामने Registration Form आ जाएगा जिसमें आपको अपने बारे मे सही सही पूरी जानकारी भर देनी है। इस फॉर्म मे आपको अपना नाम पता शैक्षिण योग्यता एवं अपनी वार्षिक आय और व्यसाय कौशल सम्बंधित पूरी जानकारी के साथ साथ बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करना है।
Step 8 – दोस्तो अपनी व्यक्तिगत पूरी जानकारी को सही से भरने के बाद एक बार सही से चेक करे और फिर इसके बाद ई श्रम से जुडी सभी नियम एवं शर्तो को ठीक से पढ़कर Accept करके Submit पर क्लिक कर देना है।
Step 9 – जैसे ही आप सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो आपका E-Shram Card जनरेट हो जायेगा और अब आप अपना UAN Card देख सकते हो।
तो दोस्तो इस तरह से आप घर बेठे मोबाइल फोन या कंप्यूटर से अपना ई श्रमिक कार्ड बना सकते है. जेसे ही आपका श्रमिक कार्ड बन जाता है तो अब आपको इसे डाउनलोड कर लेना है।
ई – श्रम कार्ड बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज
दोस्तो E – Shram बनाने के लिये आपको कुछ जरुरी दस्तावेजों की आवश्यकता पडेगी। तो आइये जनते उन इम्पोर्टेन्ट डॉक्युमेंट्स के बारे मे –
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट नंबर
- आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- शैक्षिण योग्यता सम्बन्धी डाक्यूमेंट्स
इन्हे भी पढ़े –
प्रधामंत्री किसान सम्मान निधि योजना इस दिन आएगा 13वीं किश्त का पैसा किसानों के लिए खुशखबरी
पीएम आवास योजना क्या है और इसके लिए आवेदन केसे करते हैं जानिए पूरी जानकारी हिंदी में यहाँ से
MP Bhulekh Land Record – मध्यप्रदेश खसरा खतौनी नकल, भू नक्शा से जुडी पूरी जानकारी जानिये
Conclusion
दोस्तो हमे उम्मीद है कि इस लेख मे दी गयी जानकारी घर बेठे मोबाइल से ऑनलाइन E-Shram Card Kaise Banaye आप सभी को पसंद आया होगा और ई-श्रम कार्ड केसे बनाते है समझ चुके होंगे।
यदि आपका ई श्रमिक कार्ड केसे बनाये से जुड़ा कोई सवाल है तो उसे कमेंट मे लिखकर बताए ताकि हम आपकी मदत कर सके और आप आसानी के साथ घर बैठकर मोबाइल या कंप्यूटर से इ श्रम कार्ड बना सको। धन्यवाद
https://divemasterinsurance.com/wp-content/art/challenges-of-playing-at-non-gamstop-casinos.html