हेलो दोस्तो स्वागत है आप का इस पोस्ट मे जिसमे आज आप घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस केसे बनाये एवं Driving License Online Apply के बारे मे स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी जानोगे। तो अगर आप घर बेठे ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल होने वाला है इसे लास्ट तक ध्यान से पढ़ियेगा।
जैसा की साथियो हम सभी अच्छे से जानते हैं मौजूदा टाइम मे दुनिया के लगभग सभी देशो की सरकार Traffic को लेकर बहुत ही सावधानियां बड़ा रही है। अगर आप कहीं भी सड़क पर वाहन चलाते हैं तो आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस का होना बहोत जरुरी है।
यदि आप सड़क पर कहीं भी बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाते हुए ट्रैफिक मे पकड़े जाते है तो ऐसे मे आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है, इसलिए दोस्तो अगर आप एक वाहन चालक है तो आपके पास Driving License होना बहोत जरुरी है।
हालांकि दोस्तो आज के समय मे ऐसे बहोत से लोग हैं जिनको अभी तक ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाए इस बारे मे कुछ भी जानकारी नहीं है, तो अब आपको चिंता करने की जरुरत नही है हमने इस आर्टिकल मे Online घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस केसे बनाए और उसके लिए आवेदन केसे करते है इस विषय मे बताया है।
आवश्यक जानकारी – सन 1988 मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार आप सभी की जानकारी के लिये बता देते हैं ड्राइविंग लाइसेंस एक एसा इम्पोर्टेन्ट ID प्रूव दस्तावेज है जिसके बगैर कोई भी व्यक्ति सड़क पर बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन नहीं चला सक ता है।
Driving License Kaise Banaye
दोस्तो अगर आप घर बेठे ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो इसके लिये आप को इस पॉइंट को ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा हमने इस पॉइंट मे Driving License बनाने के बारे मे बताया है।
देश मे बढ़ती डिजिटलकरण को देखते हुये हमारे देश की सरकार ने बहोत से गवर्मेन्ट कामो मे Online कर दिया है जिससे नागरिको को अब भाग दौड़ करने की जरुरत नही पड़ेगी और नाही अब किसी सरकारी कार्यालय एवं दफ्तरों मे जाने जरुरत पड़ेगी।
साथियो Driving License बनवाने के लिये हमारे देश की गवर्मेन्ट नए Online एक Portel लॉन्च किया है जिसके द्वारा हर एक उम्मीदवार ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकता है. तो आइये जनते हैं घर बेठे ड्राइविंग लाइसेंस के लिये अप्लाई केसे करते हैं।
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कैसे करे
यदि आप घर बेठे डीएल के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिये आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए तभी आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिये Apply कर सकते है, आइये अब Online Driving License के लिए Apply करने की प्रोसेस क्या है Step by Step जानते हैं।
Step 1 – सबसे पहले आप को अपने मोबाइल फोन या फिर कंप्यूटर लैपटॉप मे Privahan की Official Website को ओपन करना है और फिर इसके बाद License Related Services के टेब पर क्लिक करके Drivers/ Learners License के विकल्प को सिलेक्ट करना है।
Step 2 – जब आप Drivers/ Learners License के विकप पर Click करते है तो आप एक अलग पेज पर रिडायरिक्ट हो जाते हैं जिसमें आपको अपना राज्य (State) सिलेक्ट कर लेना है, राज्य सिलेक्ट करने के बाद आप फिर से नए पेज पर रिडायरिक्ट हो जाओगे जिसमें आप को License के बहोत से ऑप्शन दिखेंगे।
तो उन ऑप्शन में से आपको अपने Driving License के प्रकार को सिलेक्ट करना है जैसे कि आप Learning License को बनवाना चाहते हैं उसको सिलेक्ट करे।
Step 3 – जब आप अपने लाइसेंस का प्रकार चुन लेते हैं तो इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आ जायेगा तो उस Form को जो भी इनफार्मेशन मांगी गयी हो उसे सही से भरकर और आवश्यक Documents को Uplod करके Submit के ऑप्शन पे क्लिक करना है।
Step 4 – जेसे ही आप अपने फॉर्म को सही से भरकर और सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करके Submit कर देते हैं तो फिर इसके बाद आपको Driving License के लिए शुल्क भुकतान करनी है, जैसे ही आप शुल्क भुकतान कर देते हैं तो आपका ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन सफलता पूर्वक हो जाता है।
हालांकि साथियो जब आप Online आवेदन प्रिक्रिया प्रोसेस को कम्पलीट कर लेते है तो फिर उसके बाद आप को अपने RTO Office मे जाकर अपना स्लॉट बुकिंग कर लेना है, आप स्लॉट को अपने समय अनुसार बुक कर सकते हैं। आपने स्लॉट बुकिंग के लिए जो तारीख और समय सिलेक्ट किया है उसी टाइम पर आपको RTO ऑफिस मे उपस्थित होना होता है वहां पे आपकी ड्राइविंग का परिक्षण किया जायेगा।
ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकार
- Learning License
- Permanent License
- International Driving License
- Light Motor Vehicle License
- Heavy Motor Vehicle License
- Duplicate License
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने के लिए आवशयक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- पहचान पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- 10वीं की मार्कसीट
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
Conclusion
दोस्तो हम उम्मीद करते हैं इस आर्टिकल मे दी गई इन्फॉर्मेशन Driving License Kaise Banaye आप को पसंद आई होगी और अब आप जान गए होंगे कि केसे घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन किया जाता है। अगर आपका फिर भी इस टॉपिक से जुड़ा कोई डाउट है तो उसे कमेंट मे जरूर लिखे हम आपकी मदत के लिए हमेशा तैयार है। धन्यवाद